#CharkhiDadri #Rohtak #School
चरखी दादरी में शिक्षकों की कमी पर बिफरे छह गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह लामबंद होकर आदमपुर डाढ़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी बाहर निकाल दिया। युक्तिकरण नीति के तहत स्कूल से चार शिक्षकों का तबादला हुआ है। चारों पद खाली होने से 212 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित है। वहीं रोहतक में कलानौर खंड के बनियानी के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों व अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल पर ताला तोड़ दिया और सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।